उत्तर प्रदेश में 10 जुलाई रात दस बजे से 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक lockdown


Image Source : PTI
लखनऊ. यूपी में कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। यूपी में कल ( शुक्रवार) रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। कोरोना महामारी रोकने की कोशिश के तहत मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने यह आदेश जारी किया है। लॉकडाउन के दौरान सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाज़ार, हाट, गल्ला मंडी और कार्यालय बन्द रहेंगे। हालांकि इस दौरान आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं रहेगी।
Uttar Pradesh Government imposes lockdown in the State from 10 pm tomorrow till 5 am on 13th July. pic.twitter.com/KISyWekCW8
— ANI UP (@ANINewsUP) July 9, 2020
जारी निर्देशों के अनुसार, लॉकडाउन की अवधि के दौरान आवश्यक सेवाएं यथा-आवश्यक एवं चिकित्सकीय सेवाएं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व की भांति खुले रहेंगे और इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छता-कर्मी व डोर स्टेप डिलेवरी से जुड़े व्यक्तियों के आने जाने पर कोई प्रतिबंधन नहीं होगा। आदेश के अनुसार 10,11,और 12 जुलाई को सफाई एवं स्वच्छता और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हेतु वृहद अभियान चलाया जाएगा। इसमें शामिलस सभी अधिकारी/कर्मचारी इन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे और इनसे संबंधित कार्यालय भी खुले रहेंगे।