BIG NewsTrending News
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 13615 पहुंची, पिछले 24 घंटे में 497 नए मामले सामने आए


Image Source : FILE
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 497 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए है। जिसके बाद अब संक्रमितों की कुल संख्या 13615 हो गई है। राज्य में एक्टिव केस 4948 है। इसके अलावा इस संक्रमण से पूरी तरफ ठीक हो कर 8268 घर जा चुके हैं।