उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के एक दिन में रिकॉर्ड 3,705 नए मामले आए सामने, अबतक 1587 लोगों की मौत


Image Source : FILE
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यूपी में आज गुरुवार (30 जुलाई) को एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 3,705 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक दिन में रिकॉर्ड 57 लोगों की मौत हुई है। यूपी के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 32,649 है। जो लोग पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं उनकी संख्या 46,803 है। राज्य में कोरोना से अब तक कुल 1,587 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 32,649 एक्टिव केसों में से 7,198 होम आइसोलेशन में हैं। 1,112 प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। 172 लोग L1 प्लस की सेमि पेड फैसिलिटी में और बाकि लोग L1, L2, L3 की जो राजकीय व्यवस्था है उसमें अपना इलाज करवा रहे हैं। कल (29 जुलाई) प्रदेश में 88,966 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई जिसमें से 51,484 एंटीजन और बाकि RT-PCR और ट्रुनेट के टेस्ट थे।
प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 22,09,810 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है। जब टेस्टिंग शुरू की गई थी तब से 24 जून तक कुल 6 लाख सैंपल्स की टेस्टिंग हुई थी। वहीं 24 जून से 30 जुलाई के बीच 16 लाख सैंपल्स की जांच हुई है।
यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पूरे कोविड फंड में अब तक कुल 412 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं जिसमें से 200 करोड़ मेडिकल इक्विपमेंट्स और दवाइयों के लिए और 153 करोड़ प्रवासी मजदूरों के लिए खर्च किया गया है। धारा 188 के अंतर्गत अब तक कुल 1,60,369 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, 3,32,000 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई और 65000 वाहनों को सीज़ किया गया है। अब तक लगभग 55 करोड़ रु. की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूली जा चुकी है।