BIG NewsINDIATrending News

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 609 नए मामले सामने आए, मृतकों की कुल संख्या 649 पहुंची

Coronavirus cases in Uttar Pradesh till 27th June
Image Source : INDIA TV

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के 609 नए मामले सामने आए है। वहीं इस संक्रमण के कारण पूरे राज्य में मृतकों की कुल संख्या 649 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कुल 19 मौत हुई है। राज्य में 6685 अबतक कुल एक्टिव केस हैं। वहीं नोएडा में पिछले 24 घंटे में 127 नए मामले सामने आए है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 के लिए प्रतिदिन 20 हजार नमूनों की जांच क्षमता अर्जित करने पर संतोष व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा कि तेज गति से जांच करना कोविड-19 के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिहाज से महत्वपूर्ण है। योगी ने जांच में लगातार वृद्धि के निर्देश देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा नमूने संग्रहित करते हुए तेज गति से की गयी जांच कोविड-19 के संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 

मुख्यमंत्री यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्पडेस्क स्थापित कराए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि अनलॉक व्यवस्था में पूरी सावधानी बरतते हुए औद्योगिक, वाणिज्यिक एवं अन्य कारोबारी गतिविधियों का संचालन जरूरी है। इसके दृष्टिगत औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना इन इकाइयों में कार्यरत लोगों को संक्रमण से सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 

उन्होंने कहा कि उद्योग में यह भी सुनिश्चित हो कि जहां पांच अथवा उससे अधिक व्यक्ति कार्यरत हैं, वहां मेडिकल स्क्रीनिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे। इसके अलावा सामाजिक दूरी के नियम का भी पालन कड़ाई से कराया जाए। उद्योग क्षेत्र में संक्रमण से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की नियमित निगरानी की जाए। योगी ने ऐसे समस्त स्थानों पर कोविड हेल्पडेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग आते हों। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि सभी जिला चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना हो गई है। 

उन्होंने मेरठ मण्डल पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां कोविड-19 की चेन को तोड़ने के लिए निगरानी कार्यों में तेजी लाते हुए लोगों को जागरूक किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरठ मण्डल में एक से सात जुलाई, 2020 की अवधि में एक विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए। ग्राम पंचायत तथा वार्ड स्तर पर संचालित होने वाले इस विशेष कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर मेडिकल स्क्रीनिंग की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए मेडिकल स्क्रीनिंग टीम को इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराया जाए। 

मेडिकल स्क्रीनिंग में लक्षणों के आधार पर संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराया जाए। संक्रमित होने की दशा में ऐसे व्यक्तियों को उपचार के लिए कोविड चिकित्सालय में भर्ती किया जाए । योगी ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सेनिटाइजेशन के कार्य को निरन्तर संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण का कार्यक्रम तेजी से चलाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page