BIG NewsINDIATrending News

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2712 नए मामले आए सामने, 24 घंटे में 50 लोगों की मौत

Uttar Pradesh coronavirus cases Till 24 July
Image Source : PTI FILE

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगाातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2712 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 21711 पहुंच गई है। वहीं पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 37712 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस से अब तक 1348 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 50 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश के उपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि कल (23 जुलाई) प्रदेश में 50697 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक प्रदेश में 1705348 सैंपल्स की जांच की गई है।

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आगे कहा कि कल (23 जुलाई) 5-5 सैंपल के 2879 पूल और 10-10सैंपल के 268 पूल लगाए गए। 5-5 सैंपल के 2879 पूल में से 481 में पॉजिटिविटी देखी गई और 10 सैंपल के 323 पूल में से 30 में पॉजिटिविटी देखी गई। अब तक सर्विलांस से 33995 इलाकों में 1,33,06,810 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 6,77,18,224 लोग रहते हैं। प्रदेश में अब कोविड हेल्प डेस्क की संख्या बढ़कर 56164 हो गई है, इन कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से 69633 लोगों की पहचान की गई है जिनमें कोई न कोई लक्षण मिले हैं। 

वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा आज कोविड19 के संदर्भ में बैठक की गई, उन्होंने प्रदेश में 1 लाख टेस्ट प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखने को कहा है। 30 लाख से अधिक आबादी वाले जनपदों में अब रैपिड एंटीजन टेस्ट 2000 तक अब पहुंचाया जाए और बाकी जिलों में 1000 टेस्ट तक किए जाएं। मुख्यमंत्री जी ने आज 9,08,855 श्रमिकों और कामगारों को आर्थिक सहायता के अंतर्गत 90 करोड़ 88 लाख रुपये की सहायता दी है। 

नोएडा में कोविड-19 के 94 नए मामले सामने आए 

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार (24 जुलाई) को कोविड-19 के 94 नए मामले सामने आए हैं। जिला निगरानी अधिकारी डॉ मनोज कश्यप ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के 94 नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 4,554 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं। जिनमें 3,619 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं, जबकि 895 लोगों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अबतक 66,230 लोगों के नमूने लिए गए। जिनमें से 4,554 लोग संक्रमित पाए गए हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>