

जयपुर 19 दिसंबर 2020 । विकल्प इंडिया सोसाइटी द्वारा संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंबाबाड़ी वार्ड नंबर 10 जयपुर में राष्ट्रीय सनातन वाहिनी एवं भागवत विकास ट्रस्ट के संस्थापक 1008 श्री हरे कृष्ण महाराज के सानिध्य में राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के उत्तराखंड राज्य के चीफ एडिटर टाइम्स ऑफ़ इंडिया सुनील कोठारी एवं उत्तराखंड राज्य की सनातन वाहिनी अध्यक्ष संध्या कोठारी कथा 5 बार राष्ट्र का सम्मान बढ़ाने वाले गिनीज बुक लिम्का बुक में नाम दर्ज श्री… सनातन वाहिनी की अध्यक्षा गीता रानी आदि व्यक्तियों का आगमन विकल्प इंडिया सोसाइटी के अध्यक्ष संजय कटारा के निर्देशन में हुआ इस अवसर पर राजस्थान राज्य युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश कुमार उपस्थित हुए जनसेवा के पुनीत कार्य की सभी ने प्रशंसा की साथ ही शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन की सफलता के विषय में एवं प्रगति प्रतिवेदन की जानकारी समस्त पदाधिकारियों को दी गई सभी पदाधिकारी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिसर की भूमि भवन को लेकर चर्चा की तथा राष्ट्रीय सनातन वाहिनी एवं भागवत विकास ट्रस्ट की ओर से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य के परिसर हेतु भूखंड सरकार को प्रदान करने हेतु सभी पदाधिकारियों द्वारा सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया गया सभी पदाधिकारियों का स्वागत अध्यक्ष विकल्प इंडिया सोसाइटी संजय कटारा डॉक्टर रितेश पारीक अकाउंटेंट गौरव मिश्रा फार्मासिस्ट सत्यवीर सिंह डॉ मुकेश शर्मा द्वारा किया गया।



