

Image Source : INDIA TV
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर से अमरनाथ यात्रा को लेकर बड़ी खबर है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, इस साल कोरोना वायरस की वजह से अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है। आपको बता दें कि पिछले बुधवार को जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय ने श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) को कोविड-19 के खतरे को ध्यान में रखते हुए गुफा मंदिर के लिए वार्षिक तीर्थयात्रा पर तत्काल निर्णय लेने को कहा था। मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति संजय धर की पीठ ने 23 पृष्ठों का आदेश जारी करते हुए बोर्ड को अपने निर्णय से न्याय मित्र मोनिका कोहली और याचिकाकर्ता को अवगत कराने का निर्देश दिया था।

