इरफान खान के निधन पर उद्धव ठाकरे ने जताया शोक, मुंबई पुलिस ने लिखा- ‘तुमको याद रखेंगे गुरु हम’


Image Source : @TWITTER
नई दिल्ली। अभिनेता इरफान खान के इंतकाल को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शोक व्यक्त किया है। उद्धव ठाकरे ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री का एक मेहनती और बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता को हमने गवा दिया। उन्होंने कहा कि उनके अभिनय की तरह ही उनका व्यक्तित्व था, बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक उन्होंने सफर तय किया, कैंसर होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और सकारात्मक सोच के साथ जिंदगी में खड़े रहे, लेकिन आखिर उनकी मौत हुई और उनके अभिनय का सफर भी खत्म हो गया।
“I suppose in the end, the whole of life becomes an act of letting go, but what always hurts the most is not taking a moment to say goodbye.”
Goodbye Irrfan Khan. You can never be forgotten either. #RIPIrrfanKhan pic.twitter.com/CGufs9nO73
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 29, 2020
मुंबई पुलिस ने भी अभिनेता इरफान खान के निधन पर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर #RIPIrrfanKhan के साथ फोटो शेयर की है जिसमें लिखा है ‘तुमको याद रखेंगे गुरु हम’। मुंबई पुलिस ने अपने शोक संदेश में लिखा है कि ‘मुझे लगता है कि अंत में, पूरे जीवन को जाने देने का एक कार्य बन जाता है, लेकिन जो चीज हमेशा सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है उसे अलविदा कहने में एक पल भी नहीं लगता है। अलविदा इरफान खान। आपको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है।’