Uncategorized

इन इलाकों में आज शाम 6 बजे से 12 अगस्त शाम 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन

Lockdown in Tinsukia and Makum Municipal Boards Area: आज शाम 6 बजे से 12 अगस्त शाम 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन (Representational Image)
Image Source : PTI (FILE)

गुवाहाटी. असम सरकार ने बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर बड़ा फैसला किया है। राज्य सरकार ने तिनसुकिया और मकुम नगरपालिका बोर्ड के अंतर्गत आने वाले इलाकों में टोटल लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इस फैसले के तहत लॉकडाउन आज (5 अगस्त) शाम 6 बजे से 12 अगस्त शाम 6 बजे तक लागू रहेगा।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उल्लिखित क्षेत्रों के भीतर आवश्यक सेवाएं इस लॉकडाउन अवधि के दौरान सभी जरूरी गतिविधियां बिना लाइसेंस के जारी रहेंगी। तिनसुकिया जिला प्रशासन ने इन इलाकों में संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए रैपिड एंटीजेन टेस्ट करने का फैसला किया है।

दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने वाले लोगों, वहां काम करने वाले कर्मचारियों, सामान डिलीवरी करने वाले लोगों के लिए कोविड-19 टेस्ट करना जरूरी है। कहा गया है कि नगर पालिका और जिला प्रशासन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग व्यापक COVID-19 परीक्षण के लिए कदम उठाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page