Sports
इटालियन ओपन के तीसरे दौर में पहुंचे डेनिस शापोवालोव

दुसान लाजोविच ने मिलोस राओनिच को 7-6 4-6 6-2 से शिकस्त दी और अब उनका सामना नौ बार के रोम चैम्पियन राफेल नडाल से होगा। फ्रेंच ओपन की तैयारियों के लिये आयोजित इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में शापोवालोव ने मार्टिनेज को 6-4 6-4 से पराजित किया।