Bussiness
News Ad Slider
इक्विटी म्यूचुअल फंड से लगातार दूसरे महीने निकासी का रुख, निवेशकों ने अगस्त में निकाले 4000 करोड़ रुपये

अगस्त में म्यूचुअल फंड योजनाओं में से निवेशकों ने कुल 14,553 करोड़ रुपये निकालें है। जबकि जुलाई में निवेशकों ने म्यूचुअल फंड की स्कीम में कुल 89,813 करोड़ रुपये का निवेश किया था। हालांकि जुलाई और अगस्त में इक्विटी या उससे जुड़ी योजनाओं से निवेशकों ने लगातार पैसे निकाल हैं।




