सराहनीय : स्कूल में किचन गार्डन तैयार कर रहे छात्र

इको क्लब एवं यूथ क्लब शासकीय हाई स्कूल बैरख द्वारा ” किचन गार्डन ” में रोपित किये सब्जियों के बीज….

कवर्धा/बोड़ला :- शिक्षक शिष्यों को शिक्षित करने के लिए हर प्रयास करता है, लेकिन कोरोना काल में भी शिक्षको ने स्कूल बंद होने पर भी बच्चों के लिए किचन गार्डन तैयार कर सब्जियां उगाई, ताकि स्कूल खुलने पर बच्चों को पढ़ाई के साथ पौष्टिक भोजन मिल सके। लॉकडाउन के दौरान शुरू की गई शिक्षक की मेहनत अब रंग लाने लगी है। इस कार्यों से विद्यालय आने वाले बच्चों में आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन के साथ प्रकृति के प्रति प्रेम भी बढ़ रहा है।

शासकीय हाई स्कूल बैरख के प्राचार्य सोहन कुमार यादव व अपने शिक्षकों और कुछ बच्चों की मदद से लॉकडाउन के दौरान विद्यालय में किचन गार्डन तैयार किये थे। इस गार्डन में उन्होंने कई प्रकार की सब्जियों के साथ फलदार पौधे, औषधीय पौधे और सुंदरता के लिए फूलों के पौधे भी लगाए हैं। विद्यालय में शुरू की गई इस नई पहल से विद्यार्थियों को स्वावलंबन और प्रकृति की सीख मिलेगी। इतना ही नहीं यह नवाचार अब जिले के अन्य स्कूलों के लिए भी एक मिसाल बनेगा।

शासकीय हाई स्कूल बैरख के किचन गार्डन में इको एवं यूथ क्लब के प्रभारी संस्था प्राचार्य एवं विद्यार्थियों द्वारा जमीन तैयार कर धनिया, मेथी, पालक,मिर्च, टमाटर, लाल भाजी एवं लौकी के बीच रोपित किये गये।
शासकीय हाई स्कूल बैरख के प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि , छात्र जंक फूड से दूर रहें और अनीमिया का शिकार न हों, इसके लिए उनको सब्जियों का महत्व भी बताया जा रहा है। किचन गार्डन से प्राप्त सब्जियों को प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय बैरख के विद्यार्थियों के मध्याह्न भोजन के लिए वितरण किया जाता है।आज ” केला” सब्जी के लिए आदिवासी बालक आश्रम बैरख एवं माध्यमिक विद्यालय बैरख के विद्यार्थियों को प्रदाय किया गया।इस प्रकार से विद्यार्थियों में आपसी भाई चारा एवं स्नेह एवं वस्तुओं को आपस में बाँट कर जीवन जीने की कला का विकास होता है एवं आपसी सहयोग की भावना का विकास विद्यार्थियों में होता है। क्लब के द्वारा कार्य विभाजन कर,कम्पोस्ट खाद छिड़काव,सिंचाई सभी के लिए सदस्य नियुक्त कर सभी किचन गार्डन को अच्छी तरह से देख भाल करने हेतु संकल्पित हुए। किचन गार्डन प्रभारी प्रेमलता ठाकुर, यूथ क्लब प्रभारी परमेश्वर सोयाम, व्याख्याता वर्मा जी एवं क्लब के सदस्य गण उपस्थित थे।

काफी कुछ सीख रहे हैं छात्र
विद्यार्थियों का उनका कहना है कि इसे तैयार करने में काफी मजा आया। अब वह अपने घर में भी इसे तैयार करेंगे। स्कूल में बताया गया कि कौन-सी सब्जी कैसे लगाई जाती है और इससे कैसे हमारे शरीर को फायदा मिलता है। ये सभी केमिकल फ्री हैं। इनकी देखरेख का जिम्मा हमारे ऊपर है।