ChhattisgarhKabirdhamUncategorized
इकाई पांडातराई ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई द्वारा चलाए जा रहे मिशन स्टूडेंट सलूशन के सातवें दिवस अभियान पहल ।

@apnews18.08.2020: इकाई पांडातराई ABVP अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पांडातराई द्वारा चलाए जा रहे मिशन स्टूडेंट सलूशन के सातवें दिवस आज विभिन्न गांव में सघन जनसंपर्क अभियान जिसमें ग्राम पंचायत कुम्ही कोयलारी कांपा आदि गांव में प्रवेश संबंधी समस्याओं का निराकरण एवं आवश्यक सुझाव विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तुषार चंद्रवंशी शेषनारायण चंद्रवंशी चमन निर्मलकर धर्मेंद्र चंद्रवंशी दीपक मिथलेश संजय आदि कार्यकर्ता प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे और समस्याओं का निराकरण लगातार जारी रखें