इंसानों के बाद इस पैट को भी फ्लाइट से भेजेंगे सोनू सूद, मुंबई से पहुंचाएंगे दिल्ली


Image Source : TWITTER- @SONUSOOD
लॉकडाउन में सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए। लोगों को भोजन कराने से लेकर उन्हें उनके घर पहुंचाना, रोजगार दिलाना सोनू सूद ने सब कुछ किया। इसके बाद सोनू सूद ने कई लोगों की सर्जरी में भी मदद की। एक परिवार को ट्रैक्टर पहुंचाया, तो स्टूडेट्स को किताबें भी पहुंचा रहे हैं। अब सोनू सूद ने एक डॉग को मुंबई से फ्लाइट से दिल्ली पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।
दरअसल पूनम नाम की एक ट्विटर यूजर ने सोनू सूद को ट्वीट करते हुए लिखा है- सोनू सूद, मुझे पता नहीं है कि आप इसे किस तरह लेंगे, लेकिन मैं आपसे एक निवेदन करना चाहती हूं। मुझे 2.5 महीने पहले मेल लेब्रा मिला, मुझे कुत्तों से बहुत प्यार है। लेकिन मेरे घरवाले मेरा सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। मैंने उसे बच्चे के रूप में रखा, लेकिन अब नहीं रख पा रही हूं। लेकिन मैं इसे किसी को देना चाहती हूं जो इसकी अच्छी तरह से देखभाल करेगा।
@SonuSood I don’t knw hw wud u take it but I wnt to make a request to you. I had got male lab 2.5 months back back, bcos I love dogs but my family is not supporting me to keep him. I hv kept him as kid but can’t keep him. But I want to give him sm1 who Will look after him well. pic.twitter.com/ZxtCDvZRUY
— poonam tilekar (@poonamtilekar) August 6, 2020
पूनम का ट्वीट पढ़कर एक शख्स सामने आए, और उन्होंने कहा कि वो इस लेब्रा को लेने को तैयार हैं लेकिन वो मुंबई में नहीं दिल्ली में। इस पर पूनम ने कहा कि मैं इसे आपको कैसे दूं क्योंकि आप दिल्ली में हैं। इस पर सोनू सूद ने कमेंट किया और कहा ये डॉग मुंबई से दिल्ली फ्लाई करेगा।
We can fly the dog to delhi ❣️ https://t.co/xrO2cb3AV5
— sonu sood (@SonuSood) August 14, 2020