Uncategorized

इंदौर में Coronavirus मामलों की संख्या 10,000 के पार, 344 मरीजों की मौत

245 new COVID-19 cases in Indore, tally rises to 10,049
Image Source : PTI

इंदौर: देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले पांच महीनों के दौरान कुल 344 मरीज कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर दम तोड़ चुके हैं, जबकि 6,618 लोग इलाज के बाद इस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान 245 नये मामले सामने आने के बाद इस महामारी के मरीजों की कुल तादाद बढ़कर 10,049 पर पहुंच गयी है।

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) पूर्णिमा गाडरिया ने सोमवार को बताया, “हमें पिछले 24 घंटों के दौरान 3,359 नमूनों की जांच में कोविड-19 के 245 नये मरीज मिले हैं।” जिले में सोमवार सुबह की स्थिति में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर 3.42 फीसद दर्ज की गयी जो 1.92 प्रतिशत के मौजूदा राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। यह दर जिले में महामारी के प्रकोप की शुरूआत से ही राष्ट्रीय औसत के मुकाबले अधिक बनी हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि फिलहाल जिले में कोविड-19 के उपचाररत मरीजों की संख्या 3,087 है। इनमें से 718 लोगों को गृह पृथक-वास में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है। जिले में कोविड-19 के प्रकोप की शुरूआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page