Bussiness
इंडियन ऑयल का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 11 गुना बढ़कर 6,227 करोड़ रुपये

सितंबर तिमाही में कंपनी की ईंधन बिक्री 177 लाख टन रही, जो जून तिमाही से 16 प्रतिशत अधिक है। हालांकि यह साल भर पहले की समान तिमाही के 201.7 लाख टन की तुलना में 12 प्रतिशत कम है। इस दौरान आईओसी के परिशोधन संयंत्रों ने करीब 140 लाख टन कच्चा तेल का परिशोधन किया।