आदिवासी बालिका के हत्या एवं जलाकर मार दिया गया है बहुत ही गंभीर मामला है ग्राम रोल थाना रेगाखार परिजनों से मिलने पहुंचे जनपद सदस्य



बोड़ला,रेंगाखार 20/03/2021 । आदिवासी बालिका के हत्या एवं जलाकर मार दिया गया है बहुत ही गंभीर मामला है ग्राम रोल थाना रेगाखार परिजनों से मिलने पहुंचे जनपद सदस्य बोड्ला नरेश चन्द्रवंशी और जनपद सदस्य बजरहा पटेल काशी राम उइके रूपसिग पुवॅ सरपंच जनपद सदस्य बोड्ला नरेश चन्द्रवंशी ने कहा कि आत्म हत्या नही है रेगाखार पुलिस और पुलिस विभाग के आला अधिकारी सरकार के बदनामी को छुपाने मे लगा हुआ है उस लडकी के कान की बाली अलग अलग जगहों पर बिखरा हुआ था साथ ही हत्यारे के टाचॅ का भी टुकडा मिला है चन्द्रवंशी ने परिजनों को इस दुःख की घड़ी को सहन करने की क्षमता मिले भगवान से प्रार्थना की और कहा कि पांच दिन के अंदर हत्यारे को नही पकडा है तो उग्र आन्दोलन कर रेगाखार थाना का घेराव करने की बात कही और परिजनों के दुख में सामिल होकर उन्होंने संतावना दिया।

