World
आतंकवादियों ने दागे रॉकेट तो इजरायल ने सिखाया सबक! किया हवाई हमला

Israel Army Attacks: फलस्तीनी मीडिया में आई खबरों के अनुसार हवाई हमले पूर्वी गाजा शहर में हुए हालांकि इनमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सेना के मुताबिक शुक्रवार को इजरायल के तटीय शहर अश्केलोन को निशाना बनाकर रॉकेट दागे गए थे जिन्हें रोक दिया गया।