ChhattisgarhKabirdham
आज तमरूवा में शनि देव मंदिर के स्थापना दिवस मनाया गया।


आज ग्राम पंचायत तमरूवा में श्री शनि देव मन्दिर के स्थापना दिवस पर पहुंचे पंडरिया विधायक श्री मति ममता चंद्राकर , जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री मति पुष्पा होरी साहू ,विधायक प्रतिनिधि नरेशू चंद्राकर ,भोला चंद्रवंशी ,विनोद चंद्रवंशी ,श्री मति सरस्वती मनोज सिन्हा ,युवा कांग्रेस ब्लॉक संयोजक व्यास चंद्राकर ,कोयलारी सरपंच शिवसिंह साहू ,कपिल साहू ,पलटन चंद्राकर, शिवकुमार चंद्राकर,उपसरपंच श्री मति देवकी कुलेश्वर सिंहा और आसपास के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
