ChhattisgarhKabirdham

आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले सटोरियों को कोतवाली पुलिस टीम ने धर दबोचा


0 सटोरियों से कुल रकम 100050 रूपये किया पुलिस ने जप्त।

कवर्धा: 30 सितंबर 2020 ।जिले मे जुआ, सट्टा, आबकारी पर अंकुश लगाने  कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री के0एल0ध्रुव के निर्देशन एवं अति0पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक अजाक/क्राईम श्री बी.आर.मंडावी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 29.09.2020 को जुर्म जरायम पतासाजी पर हमराह स्टाफ के  साथ टाउन रवाना  हुए थे दौरान भ्रमण के मुखबीर से सूचना मिला कि शहर के कई जगहो में कुछ लोग आईपीएल क्रिकेट मैच में रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा खिला कर अवैध धन अर्जित कर रहे है। जिस पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल विभिन्न क्षेत्रो मे चार टीम बनाकर रवाना किया गया जिसमे दर्रीपारा कवर्धा में सट्टा खेला रहे अब्दुल मुकिम पिता अब्दुल मुबीन खान को तथा गुप्तापारा कवर्धा में सट्टा खेला रहे नारायण गुप्ता पिता विश्वनाथ गुप्ता, कबीरपारा कवर्धा में सोनू निषाद पिता धरम निषाद,  संतोषी मंदिर के पास गुप्तापारा से राहुल पिता गज्जू जायसवाल, रामनगर कवर्धा में जानी ठाकुर पिता राजू ठाकुर को आईपीएल सट्टा  खिलाते हुये पाये जाने से जुमला रकम 100050 रूपये सट़टा पट्टी, 06 नग मोबाईल जप्त कर थाना कवर्धा में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्य में थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह, सउनि आशीष सिंह, रघुवंश पाटिल, संजय मेरावी, चन्द्रकांत तिवारी,  प्रधान आरक्षक .297 चुम्मन साहू, 324 राजकुमार चन्द्रवंशी, 329 धन्नू दिवाकर, आर.-रविप्रकाश पाटले , आर शमशेर अली, संदीप शुक्ला, दिलीप लहरे, सैनिक अनिल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page