Sports
आईपीएल में लगातार 6 बार सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने डेविड वार्नर

वार्नर ने 2019 सीजन में 12 मैचों में 692 रन बनाए थे। वहीं, बैन के कारण वह 2018 में आईपीएल में नहीं खेल पाए थे। 2017 में उन्होंने 641, 2016 में 848 रन बनाए थे, जब उनकी टीम चैंपियन बनी थीं। वार्नर ने 2015 में 562 तथा 2014 में 528 रन बनाए थे।