ChhattisgarhKabirdham
अवैध धान परिवहन पर चिल्फ़ी थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही


कवर्धा ।अवैध धान परिवहन पर चिल्फ़ी थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही 12 चक्का ट्रक में 626 बोरी कुल 252 क्विंटल धान जप्त उत्तरप्रदेश फतहपुर से छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा था धान,धान की कीमत 3,78,225 व ट्रक की कीमत 16 लाख कुल 19 लाख 78 हजार 225 रुपये की मशरूका जप्त।