अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सप्लाई चेन पर ध्यान दिया जाए: राहुल गांधी


Image Source : FILE
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नोबेल पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी से बातचीत के बाद सुझाव दिया है कि सरकार को कोरोनावायरस से लड़ने और अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के सभी पहलुओं पर विचार करना चाहिए। राहुल ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, “वायरस से निपटने के दौरान जोन के संदर्भ में सोचें। अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने (पुनरुद्धार) के लिए आपूर्ति श्रृंखलाओं (सप्लाई चेन) के बारे में सोचें।”
While tackling the virus, think in terms of zones.
While reopening the economy, think in terms of supply chains. #ReopeningIndiasEconomy
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 5, 2020
अर्थव्यवस्था के लिए प्रोत्साहन पर जोर देते हुए बनर्जी ने कहा, “यही अमेरिका कर रहा है, जापान कर रहा है, यूरोप कर रहा है। हमने वास्तव में एक बड़े प्रोत्साहन पैकेज पर फैसला नहीं किया है। हम अभी भी जीडीपी के एक प्रतिशत के बारे में बात कर रहे हैं। अमेरिका जीडीपी के 10 फीसदी तक चला गया है।”
राहुल गांधी के साथ बातचीत के दौरान बनर्जी ने अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार के लिए गरीबों का प्रोत्साहन जरूरी बताया है। अभिजीत ने कहा कि आज भी कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनसे लोग जुड़ नहीं पाए हैं, ऐसे में आज ये जरूरत है कि उन लोगों तक भी मदद पहुंचाई जाए। उन्होंने कहा कि हमें इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि इससे कुछ लोगों को फायदा पहुंच सकता है, लेकिन इस वक्त जोखिम लेने की जरूरत है, क्योंकि ये समय की मांग है।
बातचीत के दौरान जब राहुल गांधी ने पूछा कि छह महीने के बाद जब बीमारी चली जाएगी तो अर्थव्यवस्था का क्या हाल होगा। इस पर अभिजीत ने कहा कि अभी सबसे बढ़िया तरीका है कि लोगों का कर्ज माफ कर दिया जाए और उन्हें नकदी दी जाए। इसी तरह लोगों को ताकत दी जा सकती है।