अयस्क का नगरी में पुलिस उतरी सड़क पर लोगों को यातायात नियमों की दी जानकारी कहा पालन करें नहीं तो होगी कार्यवाही

बालोद संवाददाता जितेन मणिपुरी एपी न्यूज़ जिले में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने यातायात नियमों का पालन कराने आज लौह अयस्क नगर दल्ली राजहरा की पुलिस आज नगर का चौक चौराहों पर उतरकर नगर में यातायात नियमों के तहत वाहन चलाने की हिदायत दी
बालोद पुलिस अधीक्षक एम एल कोटवानी व नगर पुलिस अधीक्षक दल्ली राजरा के मार्गदर्शन में दल्ली थाना प्रभारी के नेतृत्व में आज नगर की पुलिस सड़कों पर उतरी वाहन में लाउडस्पीकर से सभी को यातायात नियमों का पालन करने सभी समझाइश दी पुलिस ने आम लोगों को कहा कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं दो पहियों वाहन या बड़ी गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें तेज गति से वाहन ना चलाएं आदि यातायात
का जानकारी उपलब्ध कराया खास बात यह रहा कि इस रैली में पुलिस जवानों ने हेलमेट पहनी थी वह आते जाते वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाने की बात कह रहे थे अभी लगातार बालोद के सभी थाना क्षेत्रों की यात्रा की सुधार हेतु कदम उठाए जा रहे हैं वहीं कार्यवाही भी किया जा रहा है



