Bussiness
अब HERO बेचेगा भारत में HARLEY-DAVIDSON की बाइक, दोनों के बीच हुआ करार
डिस्ट्रीब्यूशन के समझौते के तहत हीरो मोटोकॉर्प हार्ले डेविडसन के डीलर्स और हीरो के अपने डीलर्स नेटवर्क की मदद से हार्ले डेविडसन की बाइक्स, पार्ट्स, एक्सेसरीज और अन्य सामान की बिक्री करेगा। वहीं नेटवर्क के जरिए हीरो हार्ले डेविडसन के ग्राहकों को सर्विस भी प्रदान करेगा।