Bussiness
अब घड़ी से करें बिल का भुगतान, SBI ने टाइटन के साथ मिलकर पेश की Titan Pay

इन घड़ियों की मदद से उपभोक्ता अब प्वायंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों से बिना डेबिट कार्ड इस्तेमाल किये भुगतान कर सकेंगे। इन घड़ियों में खास नियर फील्ड कम्युनिकेशन चिप लगाए गए हैं जिससे घड़ी डेबिट कार्ड की तरह भुगतान कर सकेगी