Sports
अनिर्बान लाहिड़ी 64 के शानदार कार्ड से संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर

भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी पीजीए टूर पर 2018 के बाद सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए यहां तीसरे दौर में बोगी रहित आठ अंडर 64 का कार्ड खेल कर कोरालेस पुंटाकाना चैम्पियनशिप में संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर पहुंच गये।