अधीर रंजन ने पीएम को लिखा पत्र, बोले- तूफान के बाद की स्थिति से निपटने में ममता सरकार विफल


Image Source : FILE PHOTO
कोलकाता. लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को पत्र लिख कहा है कि पश्चिम बंगाल प्रशासन तूफान के बाद की विनाशकारी स्थिति से निपटने में पूरी तरह विफल रहा है। उन्होंने पीएम से बंगाल में सेना की और टुकड़ियों को भेजने की मांग भी की।
उन्होंने पत्र में कहा कि बड़ी संख्या में लोग पीने के पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं। कई जगहों पर मृत पशुओं के सड़े हुए शरीर पानी को दुषित कर रहे हैं। राज्य में कई इलाकों में अभी भी लोग बिजली की समस्या झेल रहे हैं, इसमें राजधानी कोलकाता के कई इलाके भी शामिल हैं।
अधीर रंजने में पत्र में पीएम मोदी से कहा,”मैं आपसे पश्चिम बंगाल सेना की और टुकड़ियां भेजने का निवेदन करता हूं ताकि राज्य में सामान्य स्थिति बहाल की जा सके और लोगों में विश्वास पैदा किया जा सके।”
Congress leader in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury writes to PM Narendra Modi stating,”West Bengal adminitration has miserably failed to cope with this disastrous situation, therefore I request you to send more contingents of Army personnel.” #CycloneAmphan pic.twitter.com/QlwLSwfGgQ
— ANI (@ANI) May 26, 2020