Uncategorized

अगले दो दिनों में इन राज्यों में हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

Representational Image
Image Source : PTI

नई दिल्ली. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में अच्छी बारिश हो सकती है। भारतीय मौसम विभाग में सीनियर वैज्ञानिक आरके जेनामणी ने बारिश को लेकर ये संभावना जताई। इन राज्यों में कुछ जगहों पर सोमवार को हल्की बारिश हुई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर बारिश हुई। 

मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर तेज बारिश तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। विभाग ने मंगलवार को राज्य में कहीं कहीं मूसलाधार बारिश होने जबकि अधिकांश जगहों पर चमक-गरज के साथ पानी बरसने का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार बुधवार को भी अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

भारी बारिश के कारण तेलंगाना के कुछ हिस्सों में जन जीवन प्रभावित

पिछले कुछ दिनों में भारी बारिश के कारण तेलंगाना के विभिन्न हिस्से में जन जीवन प्रभावित हुआ है और निचले क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार दोपहर एक बजे भद्राचलम में गोदावरी नदी का स्तर 60.7 फुट पर पहुंच गया। इस तरह जलस्तर खतरे के तीसरे निशान को भी पार कर गया है । राज्य में विभिन्न जगहों पर कई छोटी नदियां और जलाशय में जल स्तर बढ़ने से निचले क्षेत्रों में जलजमाव हो गया और परिवहन संपर्क पर भी असर पड़ा है।

पढ़ें- नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता! कुख्यात अपराधी सुंदर भाटी का बड़ा भाई गिरफ्तार

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भारी बारिश के कारण पैदा स्थिति की लगातार समीक्षा कर रहे हैं और उन्होंने जिला-वार विवरण भी मांगे हैं । राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एतेला राजेंद्र ने जलमग्न इलाकों का दौरा किया । उन्होंने कहा तेलंगाना के उत्तरी क्षेत्र में करीमनगर, वारंगल और खम्मम के कुछ भाग में भारी बारिश के कारण नदियां और जलाशय उफान पर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित लोगों को भोजन आदि की तुरंत सहायता पहुंचाएगी और बाढ़ का पानी घटने के बाद अन्य मदद दी जाएगी।

पढ़ें- नेताजी की मौत विमान दुर्घटना में नहीं हुई थी: राजश्री चौधरी

राज्य की महिला और बाल कल्याण मंत्री सत्यवती राठौड़ ने जिलाधिकारी एस कृष्ण आदित्य के साथ मुलुगु जिले में स्थिति की समीक्षा की और निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों को स्कूल आदि सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का निर्देश दिया।

पढ़ें- पाकिस्तान के चिड़ियाघर से करीब 500 जानवर ”लापता”

विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने राज्य में प्रशासिक तंत्र को अलर्ट पर रखा है और जरूरत वाले स्थानों पर राहत सामग्री पहुंचायी जा रही है। मौसम विभाग ने कहा है कि सोमवार को राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश की भी चेतावनी दी गयी है । नगरकुरनूल जिले में वर्षा जनित घटना में मकान ढहने से शनिवार की रात एक बुजुर्ग और उनकी 50 वर्षीय बेटी की मौत हो गयी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page