Madhyapradesh
अंतर्राज्यीय लूट का बड़ा खुलासा, आरोपियों के पास से 15 करोड़ के मोबाइल जब्त, कई राज्यों से लूटे गए मोबाइल कंटेनर


देवास। पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय लूट का बड़ा खुलासा किया है, पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 करोड़ के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपियों ने अलग-अलग राज्यों में मोबाइल कंटेनर की लूट की थी।
पुलिस ने बताया कि इन लोगों ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में वारदात को अंजाम दिया था, जिले के कंजर गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। तीनों वारदातों में लिप्त 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 15 करोड़ से अधिक के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।