पाकिस्तान की शहबाज सरकार के लिए नए आर्मी चीफ की नियुक्ति करने का काम आसान नहीं होगा। जनरल बाजवा इसी महीने रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में शहबाज सरकार की चुनौती यह है कि वे बाजवा के खास को चुनें या किसी दूसरे काबिल आर्मी अफसर को चुनें। इनमें पांच दावेदार सबसे आगे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के हालिया बयान ने मुल्क की सियासत में हलचल मचा दी है। इमरान ने कहा है कि आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के बीच जल्द चुनाव कराए जाने को लेकर चर्चा हुई है।