ग्राम नेउरगांव कला में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट गाइड रैली का हुआ समापन

ग्राम नेउरगांव कला में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय स्काउट गाइड रैली का हुआ समापन

कवर्धा।भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ का जिलास्तरीय रैली का आयोजन लगातार 3 दिनों से ग्राम नेऊरगाँव कला में किया गया। जिसमें 40 से ज्यादा टुकड़ी व लभग 450 से अधिक बच्चें,ट्रेनरों व सदस्यों ने भाग लिया।जहा स्काउट्स एण्ड गाइड्स द्वारा 3 दिनों में अलग-अलग प्रकार से गतिविधियां किया गया। जिसमें प्रभात फेरी,हाइट,डांस प्रतियोगिता,झांकी प्रदर्शन और समापन समारोह में स्काउट एवं गाइड्स द्वारा बनाए गए कैंप व पाक कला मे बने भोज निरीक्षण करने के पश्चात परेड सलामी उपस्थित स्कूली छात्राओं को संबोधित कर पुरस्कार वितरण किया गया।

उक्त आयोजन के समापन समारोह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा साहू ,जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ,भगवान सिंह पटेल,हरी पटेल,जनपद सदस्य नरेश चंद्रवंशी, राष्ट्रपति से पुरुस्कृत शिक्षक सेवकराम, जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार गुप्ता, यू आर चंद्राकर सहित अधिकारी व कर्मचारीगण और मुख्य आयोजक खगेश चंद्रवंशी,राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष मुकेश चंद्रवंशी,विवेका चंद्रवंशी,सरपंच चित्रेखा धुर्वे,डिगेश चंद्रवंशी,शा.हाई.स्कुल प्रिंसिपल अनुराधा मिश्रा,युवा मितान क्लब के सभी सदस्य ,ग्राम पंचायत के सदस्य, शिक्षक शिक्षिकाएं सहित भारी संख्या में ग्रामवासी व स्कूली बच्चों की उपस्थिति में समापन समारोह संपन्न हुआ।
