सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन हेतु सेवा प्रदाताओं की होगी विभिन्न पदों भर्ती

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ : भारत शासन द्वारा एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत अम्ब्रेला स्कीम के रूप में “मिशन शक्ति” योजना दिनांक 01 अप्रैल 2022 से प्रभावशील है। उक्त योजना अंतर्गत दो उपयोजनाएँ—संबल एवं सामर्थ्य संचालित हैं। संबल उपयोजना के अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर योजना सम्मिलित है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी पी आर खुटेल ने बताया कि जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में सखी वन स्टॉप सेंटर के संचालन हेतु स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत केंद्र के संचालन हेतु सेवा प्रदाताओं की भर्ती के लिए यह विज्ञापन जारी किया जा रहा है। भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जाएगी।
सखी वन स्टॉप सेंटर में व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में केवल महिला अभ्यर्थियों से ही सेवाएँ प्राप्त की जाएंगी।
उक्त पदों हेतु इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 02 फरवरी 2026 तक, प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे के मध्य, कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के पते पर स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं।
अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
उक्त संबंधित में विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के सूचना पटल पर तथा जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है—
👉 https://s351ef186e18dc00c2d31982567235c559.s3waas.gov.in/



