पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा पुलिस परिवार एवं फोर्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं को दिया गया पुस्तकालय (लाइब्रेरी) का सौगात

कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह एवं राजनांदगाँव पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा रिबन काटकर किया गया पुस्तकालय का लोकार्पण

कवर्धा। पुराना पुलिस लाइन में स्थित आंगनबाड़ी परिसर के अतिरिक्त भवन में पुलिस परिवार एवं जिले के विभिन्न ग्राम से आए छात्र-छात्राएं जो फोर्स एकेडमिक में पुलिस भर्ती, आर्मी भर्ती, बीएसएफ, आइटीबीपी, एसआई आदि की तैयारी कर रहे हैं। की विशेष चिंतन करते हुए विभिन्न किताबों के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकें जिसके उद्देश्य से पुलिस पुस्तकालय का लोकार्पण कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह एवं राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा रिबन काटकर लोकार्पण किया गया।

लाइब्रेरी में छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के हिसाब से सभी पुस्तके उपलब्ध होगी : पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह

फोर्स एकैडमी में प्रशिक्षणरथ युवक-युवतियों से मुलाकात कर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जानकारी दिया गया कि अब आप सबको उच्च स्तर की तैयारी के लिए महंगी महंगी पुस्तकें खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी, पुलिस पुस्तकालय में अनेकों प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तके उपलब्ध हैं, जिसका आप सब अधिक से अधिक लाभ लेकर उच्च स्तर की प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर अपने लक्ष्य को पा सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को आप सबको मोटिवेट करने तथा अपने अनुभवों को साझा करने के लिए मुख्य तौर पर आमंत्रित किया गया है, जिनसे आप सबको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा कहा गया। जिसके पश्चात फोर्स एकेडमी के छात्र-छात्राओं के द्वारा संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक राजनांदगाँव का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने फोर्स एकेडमी के छात्र छात्राओं को किया मोटिवेट

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के द्वारा फोर्स एकैडमी के प्रशिक्षणरथ युवक-युवतियों से मुलाकात कर पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करते हुए कहा गया कि आप सब अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उच्च स्तर की तैयारी करें, आपके आसपास हमेशा दो तरह के लोग मिलेंगे, पहला वह जो आप को हमेशा आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करेगा, दूसरा वह जो आपको इससे कुछ नहीं होगा कहकर डिमोटिवेट करेगा, आप सबको हमेशा पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ना है, और यही सोच हमेशा बरकरार रखकर मेहनत करना है, तभी आप अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी सफल व्यक्ति से मुलाकात करते हैं, तो उनके संघर्ष के दिनों की चर्चा अवश्य करनी चाहिए जिससे आप सब को स्पष्ट होगा कि जो आज सफल है, वह पहले कई बार असफल भी रह चुका है। लेकिन उसकी दृढ़ इच्छा और शक्ति जो उसे हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती थी, वही आज उस व्यक्ति को बार बार असफलता के बाद भी सफल बनाकर आपके समक्ष प्रस्तुत की है, कहकर सभी के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दिया गया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल कौशल किशोर वासनिक, उप. पुलिस अधीक्षक आजाक पंकज पटेल, उप. पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, उप. निरीक्षक (एम.) श्रीमती पूजा चौबे, प्रधान आरक्षक वसीम रजा कुरैशी (ट्रेनर/कोच) एवं अधिक संख्या में फोर्स एकेडमी के छात्र-छात्राएं तथा खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Nupur Sharma Controversy: 'भारत से संबंध तोड़े पाकिस्तान सरकार', पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर बोले इमरान खान

Nupur Sharma Controversy:  विवादित टिप्पणी की नींदा करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान सरकार से भारत के साथ संबंध तोड़ने और इस मुद्दे पर कठोर रुख अपनाने को कहा है।

You May Like

You cannot copy content of this page