पंडरिया : अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर..दर्दनाक हादसे में मासूम बच्ची की मौत..

पंडरिया : अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर..दर्दनाक हादसे में मासूम बच्ची की मौत..

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया: बजाग स्टेट हाईवे पर बुधवार शाम लगभग 5 बजे एक दर्दनाक हादसे में मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा तब हुआ, जब ग्राम जखनाडीह निवासी प्रेमसिंग बैगा मोटर साइकिल पर अपने परिवार के साथ कुई बाजार से सामान खरीद कर घर लौट रहा था। जानकारी के अनुसार पोलमी से करीब 10 किलोमीटर आगे पहाड़ मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने परिवार को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि अज्ञात वाहन बच्ची की मां रामकली को घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया, फिर फरार हो गया। टक्कर के बाद बच्ची पुलिया से टकराई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे में रामकली के पैर में फ्रैक्चर व अंदरूनी चोटें आई हैं। प्रेमसिंग और उनका छोटा बच्चा भी घायल है, लेकिन उनकी चोटें हल्की बताई जा रही हैं। रामकली और अन्य घायलों को प्रारंभिक उपचार के लिए कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। रामकली को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

