कवर्धा:- युवा नेता मनीष कुमार यादव  बना बेहसहरा का सहारा ।

VIKASH SONI

कवर्धा:- युवा नेता मनीष कुमार यादव बना बेहसहरा का सहारा ।

कबीरधाम जिला से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर ग्राम _सुकली गोविंद, तहसील पंडरिया के छात्र विकलांग सागर डाहिरे को युवा नेता मनीष ने अपने प्रयास से जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग से दिलवाया इलेक्ट्रिक तीन पहिया साइकिल , विकलांग सागर डाहिरे अभी 11वी कक्षा (कला ) अध्यनरत है यह शारीरिक रूप से 60% विकलांग है , गांव से करीबन 8 किलोमीटर दूर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दामापुर (बाजार) वह स्कूल जाता था पढ़ने के लिए जिससे उसकी आने-जाने में बहुत सारा परेशानी के सामना करना पड़ता था , जिसको पता चला तो युवा नेता मनीष जी ने तत्काल जिलाधीश जन्मजय महोबे , और श्रीमती अभिलाषा पांडा ( उपसंचालक समाज कल्याण जिला कबीरधाम) वह अपना बात रख के और सहयोगी साथी कामू नेताम, जगत धुर्वे, प्रमोद यादव जी के विशेष सहयोग से विकलांग सागर को मिला है एक नई दिशा में मिला जीवन जीने की राह ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कलेक्टर ने डायरिया प्रभावित ग्राम जीराटोला का किया निरीक्षण

डायरिया के रोकथाम हेतु अधिकारियों को जन जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के दिए निर्देश गांव में कैम्प लगाकर किया जा रहा डायरिया पीड़ितों का उपचार खैरागढ़, 30 जुलाई 2024// जिले के छुईखदान विकासखंड के ग्राम जीराटोला में डायरिया फैलने की जानकरी मिलने के बाद कलेक्टर  चन्द्रकांत वर्मा ने […]

You May Like

You cannot copy content of this page