जिला पंचायत खैरागढ़ के मैकाल सदन में वीबी-जीरामजी योजना पर जिला स्तरीय मीडिया संवाद आयोजित

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़। आज दिनांक 30 जनवरी 2026 को जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गण्डई के सभा कक्ष मैकाल सदन में विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम, 2025 (वीबी-जीरामजी) के संबंध में जिला स्तरीय मीडिया संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अधिनियम के प्रावधानों, उद्देश्यों एवं लाभों की जानकारी ऑडियो, वीडियो एवं पीपीटी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से मीडियाकर्मियों को विस्तार से दी गई। इसके पश्चात उपस्थित पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप दिया गया।
विदित हो कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वीबी-जीरामजी योजना के संबंध में आमजन तक तथ्यात्मक एवं सही जानकारी पहुँचाने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु 6 सप्ताह की विस्तृत कार्ययोजना के तहत संवाद कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में प्रथम चरण के अंतर्गत जिला स्तरीय मीडिया संवाद आयोजित किया गया। आगामी चरणों में ग्रामीणों द्वारा सामूहिक संकल्प, ग्राम सभा एवं चौपाल में चर्चा, स्कूलों में भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, जिला व जनपद स्तरीय जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद तथा 100 दिवस रोजगार पूर्ण करने वाले श्रमिकों का सम्मान किया जाना प्रस्तावित है।
कार्यक्रम में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार की गारंटी, सुदृढ़ अवसंरचना निर्माण, पारदर्शी मजदूरी भुगतान प्रणाली सुनिश्चित करने एवं पंचायत आधारित योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से वीबी-जीरामजी अधिनियम लागू किया गया है। अधिनियम की प्रासंगिकता, वैधानिक विशेषताओं एवं लाभों को एक समान और स्पष्ट रूप से संप्रेषित करने हेतु सूचना, शिक्षा एवं संचार (IEC) आधारित जन-संवाद पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
जिले में वीबी-जीरामजी संवाद कार्यक्रम कलेक्टर इंद्रजीत एस. चंद्रवाल के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है। मैकाल सदन में आयोजित इस मीडिया संवाद कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेम कुमार पटेल, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौर, अनुराग तुरे, खिलेंद्र नामदेव, राजेंद्र चंदेल, प्रवीण नामदेव, नितिन भंडेकर, उमेश्वर वर्मा, निलेश यादव, खिलेश वर्मा सहित जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के अधिकारी, जनसंपर्क विभाग के अधिकारी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

