शराब के नशे में वाहन चलाकर 04 वर्षीय बालक की घसीटकर मृत्यु कारित करने वाले आरोपी के विरुद्ध जिला KCG पुलिस टीम की कड़ी कार्यवाही


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
छुईखदान /खैरागढ़ : केसीजी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये डी0आई0 वाहन क्रमांक 08 ए.यू. 2705 के चालक आरोपी रोशन कुमार पटेल को किया गया गिरफ्तार।
माननीय न्यायालय के आदेश पर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया जेल। दिनांक 12.12.2025 शाम के समय बिजली विभाग में संलग्न डी0आई0 वाहन क्रमांक 08 ए.यू. 2705 के चालक रोशन कुमार पटेल पद्मावतीपुर की ओर जाते समय शराब के नशे ने ग्राम कुटेलीखुर्द बाजार चैक रोड़ पर खड़े बालक डिमांशू जंघेल पिता भगवती जंघेल उम्र 04 साल निवासी ग्राम कुटेलीखुर्द थाना छुईखदान जिला केसीजी को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मारकर एक्सिडेंट कर दिया है और यह जानते हुए कि बालक डिमांशू जंघेल जमीन पर गिरा हुआ है कि गाड़ी को आगे पीछे कर घसीटते हुए ले जाने से उसकी मृत्यु हो सकता है फिर भी लगभग तीन मीटर दूर तक ले गया कि और गाडी को लेकर पद्मावतीपुर की ओर भाग गया कि घायल बालक को शासकीय अस्पताल छुईखदान ले जाया गया जहां पर डाॅक्टर द्वारा चेक करने पर बालक डिमांशू जंघेल को मृत घोषित कर दिया। कि प्रार्थी भगवती जंघेल पिता जोहन राम जंघेल उम्र 32 साल साकिन कुटेलीखुर्द थाना छुईखदान जिला केसीजी के रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 438/2025 धारा 281, 125(ए), 105 बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। कि दौरान विवेचना के डी0आई0 वाहन क्रमांक 08 ए.यू. 2705 के चालक आरोपी रोशन कुमार पटेल पिता तिरिथ राम पटेल उम्र 31 साल निवासी ग्राम भठोरा थाना हरदीबाजार जिला कोरबा हाल पता कुकुरमुड़ा थाना छुईखदान जिला केसीजी को आज दिनांक 13.12.2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को उपजेल सलोनी भेजा गया।

