बीमा कंपनी और शासन प्रशासन की मिलीभगत, वीरेंद्रनगर छेत्र के 17 गांव के किसान भटक रहे फसल बीमा की राशि के लिए — कैलाश चंद्रवंशी

NewsDesk

बीमा कंपनी और शासन प्रशासन की मिलीभगत, वीरेंद्रनगर छेत्र के 17 गांव के किसान भटक रहे फसल बीमा की राशि के लिए — कैलाश चंद्रवंशी

7 दिन में सोमवार तक भुगतान कराने का लिखित आश्वासन के बाद कलेक्टर ऑफिस के गेट से हटे किसान

7 दिन के अंदर भुगतान नही होने पर 8 वे दिन से कलेक्टर कार्यालय के सामने भूख हड़ताल पर बैठेंगे किसान- कैलाश चंद्रवंशी

वीरेंद्र नगर सर्किल के ग्राम रणवीरपुर विरेंद्रनगर सिघनगढ़ मोहगांव रंजीतपुर गगरिया खमरिया बीसाटोला बरगांव कोटरा बुंदेली झाड़ूटोला डोंगरिया नवापारा पटपर जमुनिया बीजा डोमाटोला भंडारतपुर कोसमंदा गौरझुमर गौरमाटी छेत्र के किसानों ने उद्यानिकी फसल टमाटर पपीता केला का बीमा बजाज एलियांज बीमा कंपनी से वर्ष 2022- 23 में कराया था और प्रीमियम की राशि जमा कर पावती भी लिया था

मौसम की मार के कारण फसल चौपट पूरा खराब हो गया किसानों ने समय पर बीमा कंपनी को सूचना किया एवं भौतिक स्थिति की सत्यापन भी कराया

लेकिन बजाज एलायंस बीमा कंपनी किसानों की फसल की बीमा की राशि नही दे रही है विगत 4 माह से छेत्र के किसान तहसीलदार एसडीएम और उद्यानिकी विभाग के संचालक के पास सैकड़ो बार आवेदन निवेदन ज्ञापन दिए लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई

जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी के साथ विरेंद्रनगर सर्किल के 17 गांव के किसानों के प्रतिनिधि मंडल ने विगत सप्ताह पुनः उपसंचालक और कलेक्टर से मिलकर किसानों को शीघ्र भुगतान कराने चर्चा कर आवेदन दिया था

लेकिन बीमा कंपनी के द्वारा किसानों को फसल बीमा की राशि का भुगतान नही करने पर आज वीरेन्द्र नगर छेत्र के किसानों के साथ जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी आज कलेक्टर कार्यालय कवर्धा के सामने हाथ में तख्ती लेकर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया

इसके बाद आक्रोशित किसान कलेक्टर ऑफिस के मेनगेट पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे

मौके पर पहुंचे कवर्धा एसडीएम और कृषि उपसंचालक उद्यानिकी ने किसानों को अतिशीघ्र भुगतान कराने का आज फिर आश्वाशन दिया , अधिकारियों की समझाइश और आश्वाशन के बाद भी किसान कलेक्टर कार्यालय के गेट से हटने को तैयार नही हुए
और 7 दिवस के अंदर किसानों के खाते में पैसे डालने की लिखित में जवाब देने पर ही गेट से हटने की मांग के साथ नारेबाजी करने लगे

जिसके बाद एसडीएम कवर्धा और उप संचालक कृषि उद्यानिकी ने 7 दिवस के अंदर सोमवार तक किसानों के खाते में पैसे डालने की लिखित में जवाब दिया तब जाकर किसानों ने कलेक्टर कार्यालय के गेट से हटने को तैयार हुए

जिला भाजपा उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी और किसानों ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को 7 दिवस के भुगतान कराने अन्यथा 8 वे दिन से कलेक्टर कार्यालय के गेट पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी

जिसमे आज सहित वीरेंद्र नगर सर्किल के भगवानी साहू घांसीराम निषाद जी हुलास साहू ऋषभ वर्मा संतोष गुप्ता बिसंभर साहू हलधर प्रसाद शर्मा जी जलेश्वर साहू मनोज साहू नारद साहू देवकुमार साहू संतराम पटेल जगन्नाथ साहू ठाकुर राम साहू नरेंद्र जायसवाल रोहित साहू चंद्रपाल साहू घनश्याम साहू श्रीराम सिन्हा राम दुलार सिन्हा केशव प्रसाद सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नवीन सरस्वती शिशु मंदिर कुई कुकदुर में त्रैमासिक परीक्षा प्रारंभ

कुई-कुकदुर- सरस्वती शिशु मंदिर कुई कुकदुर में तिमाही परीक्षा 25 सितम्बर से प्रारंभ हो गई है, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्री वीरेन्द्र धुर्वे ने बताया कि तिमाही परीक्षा 25 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक होगी, आप को बता दे नवीन सरस्वती शिशु मंदिर कुई कुकदुर इसी सत्र शुरू किया […]

You May Like

You cannot copy content of this page