ChhattisgarhRaipur

CG 12th Board Result 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

CG 12th Board Result 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

रायपुर : छत्तीसगढ़ माशिमं ने 12वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए हैं। शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ये नतीजे घोषित किए हैं।

आधिकारिक वेबसाइट cgbse.in, www.results.cg.nic.in पर आप नतीजे देख सकते हैं।

CG 12th Board Result 2021: ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए 12वीं रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें.

-अब अपना 12वीं का रोल नंबर भरकर सबमिट करें.

-रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

-अब उसे डाउनलोड करें.

बता दें कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 1 जून 2021 से 5 जून 2021 के बीच किया था. कोरोना महामारी के चलते छात्रों ने घर से ही 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी. परीक्षा में 2.17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे.

पिछले वर्ष ऐसा रहा 12वीं का पास प्रतिशत

पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं का रिजल्ट 23 जून 2021 को घोषित किया गया था. 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 70.69 फीसदी विद्यार्थी सफल घोषित किए गए थे. वहीं 82.02 फीसदी छात्राएं और 74.70 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए

घरों में हुई परीक्षा
छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 का घर बैठे आयोजित करना बहुत ही अनोखा तरीका था. पहले यह उम्मीद की जा रही थी कि बोर्ड कई अन्य बोर्डों की तरह परीक्षा के बजाय छात्रों का आकलन करने के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति जारी कर सकता है. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. बोर्ड ने इन परीक्षाओं को लिखने के विभिन्न वैकल्पिक तरीकों को भी जारी किया और उन छात्रों की समस्या को ध्यान में रखा जो कोविड-19 से प्रभावित हो सकते थें. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कदम उठाए गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page