आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रभारी आयुक्त ने किया छात्रावासों व पीएम जनमन योजनांतर्गत कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रभारी आयुक्त संजय गौड़ द्वारा खैरागढ़–छुईखदान–गंडई जिले में विभागीय छात्रावास/आश्रमों एवं पीएम जनमन योजना के अंतर्गत संचालित दीर्घकालिक गतिविधियों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पीएम जनमन योजनांतर्गत नवनिर्मित बहुउद्देशीय केंद्र, तुम्हड़ादाह (सिंगारपुर), विकासखंड छुईखदान का अवलोकन किया गया। यहाँ संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दिए जा रहे पौष्टिक आहार, खेलकूद सामग्री तथा अध्यापन कार्य की जानकारी ली गई।
स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान प्रभारी आयुक्त ने बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु स्वास्थ्य टीम एवं मितानिनों को आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सिलाई मशीन प्रशिक्षण एवं दोना-पत्तल उद्योग स्थापित करने हेतु महिला समूहों को प्रोत्साहित किया गया।
बकरकट्टा क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट (MMU) के डॉक्टरों की टीम से विशेष पिछड़ी जनजाति (PVTG) बसाहटों में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई।
इसके पश्चात प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास, समुंदपानी का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से संवाद किया गया। छात्रों से छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं, खेलकूद सामग्री तथा परीक्षा तैयारी से संबंधित व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्र संयोजक बोधन जोशी उपस्थित रहे। प्रभारी आयुक्त ने अधिकारियों को योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक प्रभावी रूप से पहुँचाने तथा गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
