स्वदेशी अपनाकर देश की उन्नति में सहभागिता प्रदान करें : वंशधारी सांवरा


स्वदेशी अपनाकर देश की उन्नति में सहभागिता प्रदान करें : वंशधारी सांवरा

देशभक्ति के वातावरण में हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस
कोटमी कला, 26 जनवरी 2026।
जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अंतर्गत ग्राम कोटमी कला में 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर रॉय स्टेपिंग स्टोन इंग्लिश मीडियम स्कूल कोटमी कला में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में भारत की अनेकता में एकता की भावना का सुंदर प्रदर्शन देखने को मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि वंशधारी सांवरा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वदेशी को अपनाकर ही देश की उन्नति में सशक्त सहभागिता सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
समारोह के दौरान जिले में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित कर प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती विजया रानी रॉय द्वारा किया गया, वहीं आभार प्रदर्शन विद्यालय प्रबंधक श्री उत्तम रॉय ने किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से बृजेश पुरी (जिला धर्म प्रसार प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद), निखिल परिहार (जिला सह मंत्री, विश्व हिंदू परिषद), भंवर सिंह आर्मो, यशवंत सिंह आर्मो, मानवेंद्र करसाल (सक्रिय सदस्य, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडल कोटमी), आशीष प्रदीप श्रीवास्तव (जिला अध्यक्ष, भगवती मानव कल्याण समिति), मुकेश जायसवाल सहित विद्यालय के शिक्षकगण ई.टी. रॉय, उत्तम रॉय, लीला पेड्रो, नीतू सिंह, खुशबू राठौर, सुलोचना, मीना, नीलम, प्रियंका, नीना, अभिभावकगण एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



