केसीजी जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की झांकी रही आकर्षण का केंद्र


खैरागढ़।
जिला केसीजी में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के वातावरण में गरिमामय रूप से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजेश मूणत रहे। मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जिला पंचायत खैरागढ़–छुईखदान–गण्डई के द्वारा प्रस्तुत “अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र” की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
झांकी के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की जानकारी दी गई, जिसके अंतर्गत ग्राम स्तर पर नागरिकों को डिजिटल सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण नागरिकों को प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन, शासकीय योजनाओं की जानकारी, डिजिटल भुगतान सहित अनेक सुविधाएं पंचायत स्तर पर ही प्राप्त हो रही हैं।
मुख्य अतिथि विधायक राजेश मूणत जी ने झांकी की सराहना करते हुए कहा कि अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे शासन की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंच रही हैं।
समारोह में जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति, अनुशासन एवं उल्लास के वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।



