संभाग आयुक्त ने खैरागढ़ अनुविभागीय कार्यालय का निरीक्षण कर एसआईआर कार्यों का जायजा लिया


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़/ दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यनारायण राठौर ने आज खैरागढ़ अनुविभागीय कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल भी उपस्थित रहे।
आयुक्त श्री राठौर ने एसआईआर अंतर्गत सी कैटेगरी वोटर से संबंधित सुनवाई, लॉजिकल एरर एवं उनके निराकरण की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का नियमानुसार एवं पारदर्शी तरीके से समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय ने लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कार्यों में गुणवत्ता एवं गति बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, खैरागढ़ तहसीलदार आशीष देवहारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

