कुंडा : पदाधिकारी शपथ समारोह, राजिम जयंती एवं सम्मान समारोह हेतु बैठक सम्पन्न

कुंडा : पदाधिकारी शपथ समारोह, राजिम जयंती एवं सम्मान समारोह हेतु बैठक सम्पन्न

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : कुंडा दिनांक 16/01/2026दिन शुक्रवार को आवश्यक बैठक युगल किशोर राजू साहू मण्डल अध्यक्ष के घर पर कुण्डा में आयोजित किया गया था।
जिसमें कुण्डा तहसील के सभी मण्डल के पदाधिकारी तहसील अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार साहू तहसील उपाध्यक्ष श्री श्रवण साहू, तहसील कोषाध्यक्ष श्री बेद राम साहू, मण्डल अध्यक्ष श्री राजू साहू कुण्डा, श्री कोमल साहू महली श्री गोविन्द साहू कोलेगांव श्री राम कुमार साहू पालनसरी, श्री सुधा राम साहू रुसे, ग्रामीण अध्यक्ष श्री होरी लाल साहू कुंडा श्री मुखी राम साहू, श्री बोधन साहू, अधीना साहू, पुनीत साहू, रामधुन साहू, माधो राम साहू जिसमे सभी मण्डल के पदाधिकारी एक साथ शपथ समारोह, राजिम जयंती एवं सम्मान समारोह ग्राम सेन्हाभाटा में करने का निर्णय लिया गया।

