फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता के संबंध में राजनैतिक दलों की बैठक संपन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी विस्तृत जानकारी
खैरागढ़ :
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संबंध में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने राजनैतिक दलों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। जिले में गणना पत्रक डिजिटाईजेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 73-खैरागढ़ में 02 लाख 26 हजार 740 मतदाता, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ में 73 हजार 67 कुल मतदाता 2 लाख 99 हजार 810 है। प्रारंभिक प्रकाशन के बाद 2442 नो मेपिंग (केटेगरी सी) मतदाताओं को ईआरओ एवं एईआरओ द्वारा 24 दिसंबर 2025 से नोटिस जारी किया जाएगा तथा मतदाताओं का सुनवाई कर दस्तावेज जमा कर उनका निराकरण किया जाएगा। जिले में कुल 19 हजार 441 एएसडी के मतदाता है, जो प्रारंभिक प्रकाशन के मतदाता सूची में नहीं आयेंगे।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने की तिथि निर्धारित है। प्राप्त दावा-आपत्ति का निराकरण निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारी द्वारा 14 फरवरी 2026 तक किए जाएंगे तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।


