ChhattisgarhKCGखास-खबर

वनांचल क्षेत्र के ग्राम सेतवा में वार्षिक उत्सव और सामुदायिक भवन का भूमिपूजन,

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

रिपोर्टिंग पत्रकार गंगाराम पटेल

ग्राम में उमड़ा उत्सव का रंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प्रस्तुति,

बाल मेला का भी हुआ आयोजन


गंडई पंडरिया। गंडई तहसील के वनांचल क्षेत्र ग्राम सेतवा की प्राथमिक शाला परिसर में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव एवं बाल मेला का उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया। इसी अवसर पर ग्राम में 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन भी सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ग्रामीणों, अभिभावकों, विद्यार्थियों और जनप्रतिनिधियों की अच्छी-खासी उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि खम्हन ताम्रकार रहे। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा महामंत्री लीला राम साहू, मंडल महामंत्री राजेलाल पटेल, दुल्लापुर सरपंच बलराम पटेल, खौड़ा सरपंच जनेराम पटेल और लिमो सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सुखदेव पटेल मुख्य रूप से शामिल हुए।

घोषणाओं से गांव में खुशी

मुख्य अतिथि खम्हन ताम्रकार ने ग्राम सेतवा तथा दुल्लापुर के लिए 3-3 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों के विकास के लिए सड़क, सामुदायिक भवन और शिक्षा सुविधाएं प्राथमिकता पर हैं। भूमिपूजन के दौरान स्कूली बच्चों ने पारंपरिक तरीके से फूल मालाओं से अतिथियों का स्वागत किया।

बाल मेला बना आकर्षण का केंद्र

विद्यालय परिसर में आयोजित बाल मेला पूरे आयोजन की विशेष आकर्षण रहा। बच्चों द्वारा लगाई गई भजिया, समोसा, गुपचुप, और मिठाई की दुकानें भीड़ से भरी रहीं। मुख्य अतिथियों और जनप्रतिनिधियों ने भी दुकानों से खरीदारी कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी रंग

वार्षिक उत्सव के सांस्कृतिक मंच पर बच्चों ने पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुवा-ददरिया और लोकगीत प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। पूरा कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। मुख्य अतिथि ताम्रकार ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ सांस्कृतिक गतिविधियां व्यक्तित्व विकास का आधार हैं।

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति

इस अवसर पर लखन यादव, बरतनीन धुर्वे, देवकुमार, रामायण मनोहर, फागुराम, सुखिया राम, मनीराम, अशोक धुर्वे, विष्णु साहू, दरोगा पटेल, योगेंद्र कश्यप (सीएसी ढाबा) सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। सभी लोगों ने कार्यक्रम की सराहना की।

शिक्षकों की सक्रिय भूमिका

आयोजन में विद्यालय स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रधान पाठक सेतवा से तोकराम सिंह, योगेंद्र कश्यप संकुल साम्वयक ढाबा, मनोहर लाल मोटवानी, योगेंद्र कोसारिया, टार्जन नेताम, रत्ना हारमें, बिना धुर्वे,रमा बघेल, नीलम नेताम,सरोज जंघेल,प्रदीप चौधरी, नंदू राम खुशरो, हेमराय भारती, खेललाल जंघेल, कमलराय प्रसाद, आशीष देवांगन, जितेंद्र जायसवाल सहित शिक्षकों ने तैयारी एवं संचालन में सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन भी प्रधान पाठक तोकराम सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page