ChhattisgarhKCGखास-खबर
07 दिसम्बर को होगी उल्लास नव भारत साक्षरता परीक्षा, शामिल होंगे 6794 नवसाक्षर

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
खैरागढ़ :
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल तथा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेमकुमार पटेल के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत संचालित उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान आंकलन परीक्षा (FLNAT) का आयोजन आगामी 07 दिसम्बर 2025 को किया जा रहा है।
इस परीक्षा में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के कुल 6794 नवसाक्षर शामिल होंगे। स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा उल्लास प्रवेशिका के सात अध्याय या 200 घंटे का अध्यापन पूर्ण करने वाले सभी नवसाक्षरों के लिए यह परीक्षा अनिवार्य होगी।

