जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में मातृ–शिशु स्वास्थ्य, पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक समीक्षा


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
अभिनव पहल खैरागढ़ : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मातृ-शिशु स्वास्थ्य, कुपोषण मुक्ति, आयुष्मान कार्ड सैचुरेशन, एनीमिया मुक्त भारत, टीबी उन्मूलन तथा जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने से जुड़े सभी प्रमुख बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने गंभीर कुपोषित बच्चों के एनआरसी में उपचार, आंगनबाड़ी केंद्रों के नियमित निरीक्षण और शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने आयुष्मान एवं वय वंदना कार्ड से छूटे लाभार्थियों को चिन्हांकित कर विशेष अभियान चलाकर कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में एक भी गर्भवती महिला पंजीयन से वंचित न रहे तथा पंजीयन के बाद सभी चार प्रसव पूर्व जांचें सुनिश्चित कर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान की जाएं। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत भी सेवा प्रदायगी को बेहतर बनाने पर निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा कि आरसीएच, एचएमआईएस और यू-विन पोर्टल पर गर्भवती माताओं एवं बच्चों की सभी सेवाओं की रिपोर्टिंग अनिवार्य रूप से दर्ज की जाए। विभिन्न कैडरों के कर्मचारियों को शासन द्वारा सौंपे गए कार्य दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करना होगा, अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मातृ एवं शिशु मृत्यु रोकथाम के लिए संवेदनशीलता बढ़ाने, सतत मॉनिटरिंग एवं आवश्यक ऑडिट करने पर भी बल दिया गया।
बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और कमजोर प्रदर्शन वाले क्षेत्रों में त्वरित सुधार सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।
आंगनबाड़ी केंद्रों तथा मितानिनों के माध्यम से 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार आयरन फोलिक एसिड सिरप उपलब्ध कराने तथा प्राथमिक विद्यालय से लेकर हायर सेकेंडरी विद्यालय तक सभी पात्र विद्यार्थियों को साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड गोली का सेवन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा पींचा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पी.आर. खूंटेल, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव, खंड चिकित्सा अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी तथा संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

