कवर्धा : समाजसेवा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से नवाजे गए शिवकुमार बंजारे

कवर्धा : समाजसेवा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से नवाजे गए शिवकुमार बंजारे

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : पण्डरिया- माता राजमोहनी भवन अंबिकापुर छत्तीसगढ़ में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए छत्तीसगढ़ का पहरेदार राष्ट्रीय साप्ताहिक अखबार एवं न्यूज़ चैनल द्वारा पण्डरिया विकास खंड के शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान के प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे को प्रतिष्ठित “छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें अंबिकापुर में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उप मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, सांस्कृतिक -पर्यटन एवं धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, एक्ट्रेस, विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हुई हस्तियों, लेखकों , गायकों, कवियों गणमान्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में शिवकुमार बंजारे को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे के सामाजिक सरोकारों, जनहित कार्यों और निरंतर सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

शिवकुमार बंजारे ने इस सम्मान के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें समाज सेवा के कार्यों को और अधिक उत्साह के साथ जारी रखने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के आयोजक छत्तीसगढ़ के पहरेदार राष्ट्रीय सप्ताहिक अखबार एवं टीवी चैनल के प्रधान संपादक राजेंद्र जैन द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में बंजारे जी का योगदान अत्यंत सराहनीय है। हम उनके उज्जवल भविष्य और निरंतर प्रगति की कामना करते हैं।


